मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दो माह से मानदेय भत्ता न मिलने पर नंबरदारों ने सौंपा मांग पत्र

05:13 AM Jul 15, 2025 IST
कालांवाली में मांगों को लेकर मांग-पत्र सौंपते नंबरदार।-निस

कालांवाली, 14 जुलाई (निस)
नंबरदार एसोसिएशन तहसील कालांवाली की सोमवार को एक बैठक आयोजित हुई। बैठक नंबरदार एसोसिएशन के प्रधान गुरदेव सिंह तारूआना की अध्यक्षता में हुई। बैठक में नंबरदारों का दो माह से मानदेय भत्ता न आने और एसडीएम कालांवाली के द्वारा नंबरदारों के मानदेय भत्ता को लेकर सरपंच की रिपोर्ट लागू करने के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की गई।

Advertisement

इसके अलावा नंबरदारों ने एकत्रित होकर उपमंडल कार्यालय में एसडीएम मोहित कुमार की गैर-मौजूदगी में सुपरिंटेंडेंट दलीप यादव को मांग पत्र सौंपा। इस दौरान उन्होंने नंबरदारों के मानदेय भत्ता को लेकर सरपंच की रिपोर्ट लागू करने के एसडीएम के आदेश को बदलने और नंबरदारों का मानदेय भत्ता जल्द डाले जाने की मांग रखी। इस पर सुपरिंटेंंडेंट दलीप यादव ने उनकी मांगें उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।

नंबरदार एसोसिएशन के प्रधान गुरदेव सिंह तारूआना, बलवंत सिंह, प्रगट सिंह, सुखविंदर सिंह, जरनेल सिंह, सतपाल सिंह, गुरनाम सिंह, इकबाल सिंह, छिंद्र सिंह, गुरचरण सिंह, चानन सिंह, गुरी सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार नंबरदारों का सम्मान करती है और नंबरदारों का मानदेय भत्ता समय पर डाले जाने को लेकर आदेश जारी कर रखे हैं, लेकिन कालांवाली के नंबरदारों का मानदेश भत्ता मई व जून माह का अभी तक नहीं डाला गया है।

Advertisement

Advertisement