दो महिलाएं भिड़ीं, चाकू से हमला
मोहाली, 25 जनवरी (हप्र)
सेक्टर-88 स्थित वेव इस्टेट सोसायटी में महिला पर चाकू से कातिलाना हमला करने की वारदात सामने आई है। सोसायटी की प्रधान खुशप्रीत कौर ने उपप्रधान इंद्रजीत कौर पर चाकू से हमला किया । हमला करने की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है जिसमें सोसायटी प्रधान खुशप्रीत कौर हाथ में चाकू लेकर हमला करते नजर आ रही है और सिक्योरिटी गार्ड उसे पकड़ने का प्रयास कर रहा है। बताया जा रहा है कि यह विवाद सोसायटी के प्रबंधन और कुछ अन्य मुद्दों को लेकर बढ़ते तनाव के कारण हुआ है। हमले में इंद्रजीत कौर को गंभीर चोटें आईं हैं और उसे प्राथमिक उपचार के लिए तुरंत सिविल अस्पताल फेज-6 मोहाली में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में उनका इलाज जारी है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। उपप्रधान इंद्रजीत कौर ने इस मामले में सोहाना थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस ने प्रधान खुशप्रीत कौर सहित तीन लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की पहचान खुशप्रीत कौर प्रधान, उसके पति शिवदेव निवासी सेक्टर-85 मोहाली व मनप्रीत सिंह सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर हुई है।