दो बच्चों की मां की हत्या में प्रेमी गिरफ्तार
गुरुग्राम, 23 अप्रैल (हप्र)
शहर में दो बच्चों की मां की पत्थर से कुचलकर हत्या में पुलिस ने उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। उसने बताया कि महिला उस पर शादी का दबाव बना रही, इसलिए उससे पीछा छुड़ाने के लिए उसकी हत्या कर दी। प्रेमी की पहचान मूलरूप से बिहार हाल दिल्ली के रजोकारी निवासी अभिषेक मिश्रा के रूप में हुई है। मामले के अनुसार, 20 अप्रैल को सेक्टर-83 स्थित एसएस ग्रुप के खाली प्लॉट में झाड़ियों के बीच खेड़कीदौला पुलिस ने महिला का शव बरामद किया था। 22 अप्रैल को एक व्यक्ति ने सेक्टर-29 थाने में अपनी बहन रूपाली के लापता होने की शिकायत दी। बाद में उसने महिला की पहचान अपनी बहन रूपाली के रूप में की। अभिषेक मिश्रा से पूछताछ में रूपाली दो बच्चों की मां थी। उसके पति की मृत्यु हो चुकी थी। वह चक्करपुर में किराए के मकान में रहती थी। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को सीही से गिरफ्तार कर लिया। अभिषेक दिल्ली के रजोकरी में रहता है। वह मूलरूप से बिहार का रहने वाला है। पूछताछ में पता चला कि अभिषेक मिश्रा के साथ रूपाली रिलेशनशिप में थी और उस पर शादी का दबाव बना रही थी। प्रेमिका से पीछा छुड़वाने के लिए आरोपी अभिषेक 19 अप्रैल को उसे थाना खेड़कीदौला क्षेत्र में ले गया और पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी।