For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

दो दिवसीय द ट्रिब्यून एजुकेशन एक्सपो-2025 आज से

04:15 AM May 24, 2025 IST
दो दिवसीय द ट्रिब्यून एजुकेशन एक्सपो 2025 आज से
Advertisement
चंडीगढ़, 23 मई (ट्रिन्यू)
Advertisement

उत्तर भारत के अग्रणी समाचार पत्र ‘द ट्रिब्यून’ द्वारा आयोजित ‘एजुकेशन एक्सपो–2025’ का आयोजन 24 और 25 मई को चंडीगढ़ के सेक्टर-28 स्थित हिमाचल भवन में किया जाएगा। यह दो दिवसीय आयोजन छात्रों, अभिभावकों और पेशेवरों को शिक्षा और करियर से जुड़े नए विकल्पों को जानने तथा विशेषज्ञों से मार्गदर्शन प्राप्त करने का अनूठा अवसर प्रदान करेगा।

द ट्रिब्यून पूर्व में 2019, 2023 और 2024 में सफलतापूर्वक एजुकेशन एक्सपो का आयोजन कर चुका है। इन आयोजनों को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया को देखते हुए ‘एजुकेशन एक्सपो–2025’ को और विस्तृत और व्यापक स्वरूप में प्रस्तुत किया जा रहा है।

Advertisement

इस एक्सपो में छात्र उच्च शिक्षा, व्यावसायिक पाठ्यक्रमों और स्किल डेवलपमेंट से जुड़ी जानकारी सीधे विशेषज्ञों से प्राप्त कर सकेंगे। यह आयोजन करियर निर्माण की दिशा में अग्रसर युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर सिद्ध होगा।

प्रतिभागी संस्थान

यह एक्सपो चितकारा यूनिवर्सिटी द्वारा प्रायोजित है। इसके अलावा एमिटी यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेजिज (झंझेड़ी), ग्राफिक एरा, आईसीएफएआई फाउंडेशन फॉर हायर एजुकेशन, लमरीन टेक स्किल्स यूनिवर्सिटी (पंजाब), नॉर्दर्न इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (एनआईआईएफटी – मोहाली), श्री सुखमणि ग्रुप, एनएमआईएमएस, एमएमयू, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, आर्यन्स ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, हिट बुल्सआई, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक, इंडियन बैंक और बिग एफएम एक्सपो में भाग ले रहे हैँ।

Advertisement
Advertisement