बरवाला, 12 मई (निस)सोमवार को बरवाला बाईपास पर उस समय अफरातफरी मच गई जब दो तेज रफ्तार कारें आपस में भिड़ गईं। हादसा इतना जबरदस्त था कि एक कार में बैठा 10 वर्षीय बच्चा अक्षित छिटक कर बाहर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार बरवाला निवासी संजीव सचदेवा अपनी पत्नी और बेटे के साथ बलेनो कार में पंचकूला से लौट रहे थे। जैसे ही वह बरवाला बाईपास पर मुड़ने लगे, सामने से आ रही हिमाचल नंबर की एसयूवी कार ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार में बैठा 10 वर्षीय अक्षित बाहर जा गिरा लोगों की मदद से उसे अलकेमिस्ट अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। दूसरी कार में सवार लोग पेपर देने के लिए मोहाली जा रहे थे। टक्कर में उनमें से एक युवक भी घायल हो गया, जिसे सेक्टर-6 के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।बरवाला पुलिस चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि हादसे की जांच जारी है। प्रारंभिक तौर पर दोनों वाहनों की रफ्तार को हादसे का कारण माना जा रहा है।