दो आरोपी गिरफ्तार, 5 दिन के रिमांड पर
अनिल शर्मा/निस
रोहतक, 19 नवंबर
गांव कारौर के मोहित हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अपराध जांच शाखा एक की टीम ने हत्या में शामिल दो आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि 2018 में हुए आनंद हत्याकांड का बदला लेने के लिए छाजू गैंग ने योजनाबद्व तरीके से मोहित हत्याकांड को अंजाम दिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया, अदालत ने उन्हें पांच दिन के रिमांड पर भेजा है।
साथ ही बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अपराध जांच शाखा एक व दो की टीम लगातार संबंधित स्थानों पर छापेमारी कर रही है। डीएसपी सांपला राकेश मलिक ने बताया कि दिवाली वाले दिन पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि गांव कारौर में मोहित की गोली मारकर हत्या की गई है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो सामने आया कि दीपावली की दोपहर करीब एक बजे गांव कारौर निवासी मोहित बाइक से खेत में गया हुआ था। उसके पिता अजीत ने मोहित को घर के काम से वापस घर बुला लिया। मोहित जब खेत से वापस आ रहा था तो वह गांव में कुम्हारो वाली गली के पास पहुंचा तो जतिन, कपिल, पुलकित व अन्य युवक हथियार लिए हुए आये। जतिन व उसके साथियों ने पीछे से मोहित पर फायरिंग शुरू कर दी। मोहित अपनी जान बचाने के लिए गली में भागा तो युवकों ने पीछा कर मोहित पर कई फायर किए। अजित व अनिकेत, मोहित को बचाने के लिए भागे तो युवकों ने उन पर भी फायरिंग की। मोहित के गिरने के बाद युवकों ने काफी फायर किए और फरार हो गए।
गोली लगने के कारण मोहित की मौके पर ही मौत हो गई। बीती देर रात अपराध जांच शाखा एक की टीम ने सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए मोतिया खान, दिल्ली से वारदात में शामिल रहे आरोपी प्रशांत उर्फ अंशुल निवासी पर्वतीय कॉलोनी फरीदाबाद व रोहित उर्फ मोटा निवासी गांव टिटोली रोहतक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
बदला लेने के लिए की गई थी हत्या
गांव कारौर में कई साल से छाजू गैंग व अनिल छिपी गैंग के बीच दुश्मनी चली आ रही है। दुश्मनी के कारण दोनों पक्षों के कई लोगों की हत्या हो चुकी है। साल 2018 में अनिल छिपी गैंग द्वारा आनंद निवासी कारौर की हत्या की गई थी। आनंद हत्याकांड में मोहित निवासी कारोर भी गिरफ्तार हुआ था। मोहित पर आनंद की रैकी करने का आरोप था, जिसका बदला लेते हुए छाजू गैंग ने मोहित की हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। जतिन का आपराधिक रिकार्ड रहा है। जतिन के खिलाफ मार्च 2022 में थाना शिवाजी कालोनी रोहतक में स्नैचिंग व मारपीट के दो मामले दर्ज हैं जिनमें जतिन गिरफ्तार हो चुका है।