मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दोहा गांव में पशु हड्डी क्रशिंग प्लांट से बदबू आने का मुद्दा सदन में उठा

04:20 AM Mar 14, 2025 IST

चंडीगढ़, 13 मार्च(ट्रिन्यू)
‘मैं मेवात को आपसे अधिक जानता हूं और ज्यादा भला चाहता हूं’। हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य तथा पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह ने यह बात बृहस्पतिवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान पुन्हाना विधायक मामन खान इंजीनियर द्वारा उठाए गए सवाल के जवाब पर कही। मामन खान ने दोहा गांव में पशु हड्डी क्रशिंग प्लांट की वजह से बदबू फैलने और लोगों में बीमारियां बढ़ने का मुद्दा सदन में उठाया।

Advertisement

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सवाल लगने के बाद पर्यावरण विभाग के अधिकारियों को मौके पर भेजा गया। उन्होंने कहा कि बाहर कोई बदबू नहीं आ रही। परिसर के अंदर जरूर थोड़ी गंध थी। इस पर भी प्लांट संचालक काे नोटिस दिया गया है। उन्होंने सदन में फिरोजपुर-झिरका के सिविल सर्जन और नूंह के पशु चिकित्सक की रिपोर्ट भी रखी।

मामन खान ने कहा, मंत्रीजी आप वहां चलकर देखें, पता लग जाएगा कितना बुरा हाल है। इस पर राव नरबीर सिंह ने कहा कि मैं पर्यावरण विभाग के आरओ को आपके साथ भेजूंगा। किसी भी तरह की परेशानी सामने आई तो सरकार को कार्रवाई करने में कोई परेशानी नहीं है।

Advertisement

बंद भी हो चुका प्लांट

मामन खान ने कहा कि पशु हड्डी क्रशिंग सेंटर की वजह से बदबू तथा गंदगी से परेशान चार गांवों के लोगों ने इसे बंद भी करवा दिया था। लेकिन 2019 में सरकार से इसे फिर से चालू करवा दिया। उन्होंने कहा कि इन गांवों के लोगों ने मुख्यमंत्री को भी शिकायत भेजी है। राव नरवीर ने कहा कि सरकार के पास अभी तक कोई शिकायत नहीं आई है। प्लांट के पास 30 सितंबर, 2028 तक की अवधि का लाइसेंस है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsharyana newslatest news