मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दोनों पक्ष अपने सैनिकों को वापस बुला रहे हैं : पाक जनरल

05:00 AM May 31, 2025 IST
अजय बनर्जी/ ट्रिन्यू
नयी दिल्ली, 30 मई

Advertisement

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने शुक्रवार को कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में सफलता के लिए तकनीक और संयुक्त अभियान महत्वपूर्ण थे। उधर, पाकिस्तान के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ के चेयरमैन जनरल साहिर शमशाद मिर्जा ने दावा किया कि दोनों देशों की सेनाओं ने सैनिकों की संख्या कम करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

दोनों जनरल शांगरी-ला वार्ता के लिए सिंगापुर में हैं। दोनों के बीच द्विपक्षीय बैठक निर्धारित नहीं है। वे शनिवार दोपहर अलग-अलग सत्रों में भाग लेंगे।

Advertisement

जनरल मिर्जा के हवाले से समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने बताया कि किस तरह भारत और पाकिस्तान ने अपने सैनिकों की संख्या में कमी की है। उन्होंने कहा, 'हम लगभग 22 अप्रैल से पहले की स्थिति में वापस आ गए हैं।'

भविष्य में होने वाले टकराव के कारण अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थता के लिए पर्याप्त समय नहीं मिलने की चेतावनी देते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि 7-10 मई के संघर्ष के दौरान परमाणु हथियारों की ओर कोई कदम नहीं उठाया गया था। उन्होंने कहा, 'इस बार कुछ नहीं हुआ... लेकिन आप किसी भी समय किसी भी रणनीतिक गलतफहमी से इनकार नहीं कर सकते, क्योंकि जब संकट होता है, तो प्रतिक्रियाएं अलग होती हैं।'

Advertisement