For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

देश व प्रदेश में पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया से युवाओं की योग्यता को सम्मान मिला : कृष्णपाल गुर्जर

05:03 AM Dec 24, 2024 IST
देश व प्रदेश में पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया से युवाओं की योग्यता को सम्मान मिला   कृष्णपाल गुर्जर
सोनीपत के खेवड़ा में रोजगार मेले में एक युवा को नियुक्ति पत्र देते कृष्णपाल गुर्जर। साथ हैं, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली। -हप्र
Advertisement
सोनीपत, 23 दिसंबर (हप्र)केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा से ही रोजगार सृजन, नवाचार और टेक्नोलॉजी का लाभ उठाने पर जोर दिया है। मोदी की अगुवाई वाली सरकार के प्रयासों से केंद्रीय सेवाओं में भर्ती प्रक्रिया पहले की तुलना में ज्यादा बेहतर, पारदर्शी व समयबद्ध हुई है। उन्होंने कहा कि पारदर्शी व स्पष्ट भर्ती प्रक्रिया होने की वजह से देश व प्रदेश में युवाओं की योग्यता का सम्मान हुआ है।
Advertisement

केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर सोमवार को सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र, खेवड़ा (सोनीपत) में आयोजित रोजगार मेले के 14वें संस्करण में कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में 119 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपने के बाद उन्होंने कहा कि आज आप सभी ने यह महसूस किया है कि भर्ती प्रक्रिया में बदलाव हुआ है। उन्होंने कहा कि रोजगार मेले में आज पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 45 स्थानों पर एक साथ 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे हैं।

नियुक्ति पत्र पाने वाले युवाओं से सीधा संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि आज जिन उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र प्राप्त हुए हैं वे अपने रचनात्मक विचारों व दक्षताओं के माध्यम से अन्य बातों के साथ-साथ देश के औद्योगिक, आर्थिक एवं सामाजिक विकास को मजबूत करने के कार्य में योगदान देंगे। इससे प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में मदद मिलेगी।

Advertisement

इस अवसर पर सीआरपीएफ समूह केंद्र खेवड़ा के पुलिस उप महानिरीक्षक कोमल सिंह ने केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री का अभिनंदन किया व नियुक्त हुए युवाओं को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, कमांडेंट बटालियन निखिल रस्तोगी, कमांडेंट विजय कुमार, उप कमांडेंट वेदपाल, उपकमांडेंट सुनील डोबरियाल मौजूद रहे।

----

Advertisement
Advertisement