For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

देश भगत यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का दिखा उत्साह

04:14 AM Mar 02, 2025 IST
देश भगत यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का दिखा उत्साह
देश भगत यूनिवर्सिटी गोबिंदगढ़ में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस समारोह में भाग लेते छात्र व शिक्षक। -निस
Advertisement
समराला, 1 मार्च (निस)देश भगत यूनिवर्सिटी गोबिंदगढ़ में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2025 बड़े उत्साह से मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रो. (डॉ.) एच.के. सिद्धू ने किया और इस वर्ष के विषय – "विकसित भारत के लिए विज्ञान और नवाचार में वैश्विक नेतृत्व हेतु भारतीय युवाओं को सशक्त बनाना" – पर जोर दिया।
Advertisement

चांसलर डॉ. ज़ोरा सिंह ने विज्ञान की समाज में भूमिका और मानवता की बेहतरी के लिए नवाचार की जरूरत को रेखांकित किया। प्रो-चांसलर डॉ. तजिंदर कौर ने पर्यावरण संरक्षण और जैव विविधता बचाने की अपील की, जबकि वाइस प्रेसिडेंट डॉ. हर्ष सदावर्ती ने 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य में विज्ञान और तकनीक की भूमिका पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर के प्रो. (डॉ.) पीके पाती और पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी, लुधियाना के डॉ. इंद्रजीत सिंह ने छात्रों को जैव प्रौद्योगिकी, जैव अर्थशास्त्र और उद्यमशीलता पर मार्गदर्शन दिया।

इंटरस्कूल क्विज, पोस्टर और पावरपॉइंट प्रस्तुति, मॉडल प्रदर्शनी सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनका विशेषज्ञों ने मूल्यांकन किया। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का समापन डॉ. अविनाश भाटिया के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

Advertisement

Advertisement
Advertisement