मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

देश भगत अस्पताल में ईएनटी वर्कस्टेशन का उद्घाटन

04:07 AM Jul 12, 2025 IST
देश भगत यूनिवर्सिटी, गोबिंदगढ़ के चांसलर डॉ. जोरा सिंह और प्रो. चांसलर डॉ. तजिंदर कौर संयुक्त रूप से ईएनटी वर्कशॉप का उद्घाटन करते हुए। -निस

समराला, 11 जुलाई (निस)

Advertisement

देश भगत अस्पताल, गोबिंदगढ़ में नए ईएनटी वर्कस्टेशन का उद्घाटन किया गया, जिसका उद्देश्य मरीजों के लिए ईएनटी रोगों के आकलन और दक्षता में सुधार करना है। इस मशीन का उद्घाटन डीबीयू के चांसलर डॉ. ज़ोरा सिंह, प्रो-चांसलर डॉ. तजिंदर कौर और एडवोकेट और प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता हरदेव सिंह ने किया। उद्घाटन समारोह में डॉ. बीएल भारद्वाज (प्रो-वाइस चांसलर मेडिकल डीबीएच और वरिष्ठ मेडिसिन कंसल्टेंट), डॉ. कुलभूषण (निदेशक डीबीएसी एंड एच), डॉ. बलजीत सिंह (सीएमओ देश भगत अस्पताल), डॉ. सुमित पाल सैनी (त्वचा रोग विशेषज्ञ देश भगत अस्पताल), डॉ. ज्योति एच धामी (मेडिकल सुपरिटेंडेंट देश भगत अस्पताल) और अस्पताल के पैरामेडिकल स्टाफ ने विशेष रूप से भाग लिया। इस मौके डीबीयू के चांसलर डॉ. ज़ोरा सिंह ने कहा कि देश भगत अस्पताल में आधुनिक उपकरणों से अच्छी तरह से सुसज्जित ईएनटी विभाग है जो प्रसिद्ध विशेषज्ञ डॉ. बीएस सोहल और डॉ. रमिंदर कौर के अधीन काम कर रहा है।

Advertisement
Advertisement