देश को अपनी सेना पर गर्व : विशाल गुर्जर
06:00 AM May 09, 2025 IST
जगाधरी (हप्र) : बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश प्रभारी विशाल गुर्जर ने बृहस्पतिवार को कहा कि आज पूरे देश को सेना पर गर्व है। सेना के ऑपरेशन सिंदूर ने साबित कर दिया है कि जो भारत की तरफ आंख उठाकर देखेगा, उसे किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। विशाल गुर्जर ने कहा कि आतंकवाद पूरी तरह से खत्म किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश एकजुट है। सरकार और अपनी सेना के साथ खड़ा है। अब पाकिस्तान सिंदूर ऑपरेशन को लेकर बौखला गया है और सीमा पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। जिसका भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही हैं। विशाल गुर्जर ने प्रदेश की जनता से आह्वान किया कि अफवाहें फैलाने वालों पर ध्यान न दें। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान तो उसकी करनी की बहुत बड़ी सजा हमारी सेना देगी।
Advertisement
Advertisement