मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

देश के निर्माण में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करते हैं जॉब एक्सपो : कैलाशो

06:00 AM Jun 22, 2025 IST
बाबैन में आयोजित जॉब एक्सपो में प्रतिनिधियों का स्वागत करतीं भारत ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की चेयरमैन कैलाशो सैनी। -निस
बाबैन, 21 जून (निस)
भारत ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, प्रह्लादपुर (बाबैन) परिसर में जॉब एक्सपो-2025 का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों की नामचीन कंपनियों व भारत ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के हजारों युवाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व सांसद व संस्थान की अध्यक्ष कैलाशो सैनी ने किया। उन्होंने कहा कि भारत ग्रुप का उद्देश्य बच्चों को सिर्फ शिक्षा देना नहीं, बल्कि युवाओं को भविष्य के लिए तैयार करना भी है। इस जॉब एक्सपो से छात्रों को रोजगार के बेहतर अवसर मुहैया कराना हमारा प्रयास है। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति देश की सबसे बड़ी पूंजी है, और ऐसे आयोजन उन्हें सही मार्गदर्शन एवं अवसर प्रदान कर देश निर्माण में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करते हैं। संस्थान के चेयरमैन ओमनाथ सैनी व वाइस चेयरमैन भारत सैनी ने कहा कि देश की प्रमुख कंपनियों जैसे बायोफिल्ड प्राइवेट लिमिटेड, फार्म प्रा. लि., धानुका फार्मास्यूटिकल प्रा. लि., लैबोरेटरी प्रा. लि., उजाला सिगनेश अस्पताल, पार्क अस्पताल, वर्धमान अस्पताल, एलआईसी, एक्सिस बैंक आदि कई कंपनियों की ओर से हायरिंग प्रक्रिया चलाई गई। कार्यक्रम में 600 से अधिक छात्र-छात्राओं को ऑन-द-स्पॉट इंटरव्यू के बाद जॉब ऑफर भी दिए गए। उन्होंने संस्थान की ओर से अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया और सभी कंपनियों का आभार प्रकट किया गया। संस्थान के डायरेक्टर डॉ. रुबेल शर्मा ने बताया कि जॉब एक्सपो-2025 में 1000 से अधिक युवा प्रतिभागियों ने पंजीकरण करवाया था। उन्होंने कहा कि 600 से अधिक विद्यार्थियों का चयन विभिन्न कंपनियों में किया गया।

 

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news