देश की सेना में 10वां सैनिक हरियाणा से : जेपी दलाल
लोहारू, 2 अप्रैल (निस)
प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि युवा पीढ़ी नशे से दूर रहकर प्रदेश और देश हित में काम करे और मातृ भूमि की रक्षा के लिए हमेशा अपना योगदान दे। शहीद व महापुरुष हमारे राष्ट्र की सांस्कृतिक धरोहर हैं। इनसे हमें देश भक्ति की भावना की प्रेरणा लेनी चाहिए और देश के एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए अपना सर्वस्व देना चाहिए। पूर्व मंत्री जेपी दलाल बुधवार को गांव झुंपा कलां में शहीद प्रवीण की प्रतिमा का अनावरण करने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर एसडीएम मनोज दलाल भी मौजूद रहे। पूर्व मंत्री ने कहा कि देश की सेना में 10वां सैनिक हरियाणा प्रदेश से है। यह वीरों की धरती है। देशभक्ति की भावना हमारे युवाओं में कूट-कूट कर भरी हुई है। प्रवीण ने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान किया था। शहीद प्रवीण के बलिदान से हमेशा हमें प्रेरणा मिलती रहेगी। उन्होंने कहा कि अमर शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों और देश की रक्षा करने वाले सैनिकों की बदौलत ही आज हम सुरक्षित हैं। भिवानी और चरखी दादरी के हर तीसरे घर में एक फौजी है। जब-जब देश को शहादत की जरूरत हुई तो हमारे जाबाज सैनिक सबसे आगे खड़े मिले। सैनिकों के परिवारों को कोई भी परेशानी नहीं होने दी जाएगी। उनकी हर समस्या का समाधान किया जाएगा। पूर्व कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित है। मोदी ने सबसे पहले वन रैंक-वन पेंशन लागू करके फौजियों को सम्मानित किया था। मोदी बॉर्डर पर जाकर फौजी भाइयों के साथ दीपावली मनाते हैं। उन्होंने फौजियों के लिए कई योजनाएं लागू कीं।