देशव्यापी हड़ताल का सिरसा में दिखा मिलाजुला असर, दोपहर बाद दौड़ी रोडवेज, धरने पर कर्मचारी
सिरसा, 9 जुलाई (हप्र)
केंद्रीय ट्रेड यूनियनों की देशव्यापी हड़ताल का जिले में मिलाजुला असर देखने को मिला। हड़ताल के कारण सुबह के समय रोडवेज सेवा प्रभावित रही। रोडवेज कर्मचारियों ने मुख्य बस अड्डा में धरना दिया। बाद में रोडवेज बसें चलने लगी। हालांकि सवारियां आम दिनों की अपेक्षा कम रहीं। वहीं नगर परिषद कार्यालय में भी कर्मचारी हड़ताल पर रहे। उधर, बिजली कर्मियों ने बरनाला रोड स्थित बिजलीघर में धरना दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं आंगनवाड़ी वर्करों, आशा वर्करों ने भी हड़ताल में शामिल हुई। रोडवेज डिपो प्रधान पृथ्वी सिंह की अगुवाई में रोडवेज कर्मियों ने धरना दिया। प्रधान मदन लाल, राजेश खिच्चड़ मौजूद रहे।
रोडवेज नेताओं ने बसों को रोकने का भी प्रयास किया परंतु बाद में पुलिस ने उन्हें समझाया कि जो अपनी मर्जी से बसें चला रहे हैं, उन्हें न रोके। इसके बाद रोडवेज कर्मचारियों ने बस अड्डा परिसर में स्थित पार्क में धरना दिया। इससे पहले प्रशासन ने हड़ताल को देखते हुए रात में ही किलोमीटर स्कीम की बसें पुलिस लाइन एरिया में खड़ी करवा दी थीं। ये बसें अनुबंध कर्मियों द्वारा बस स्टैंड के बाहर से चलाई जा रही हैं।