मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

देशवासी पहलगाम हमले को हिंदू मुस्लिम लड़ाई का नाम न दें : चढ़ूनी

06:00 AM May 03, 2025 IST
गुरनाम सिंह चढ़ूनी

शाहाबाद मारकंडा, 2 मई (निस) 

Advertisement

पहलगाम आतंकी हमले में भारत सरकार जो भी कार्रवाई करेगी, भाकियू चढ़ूनी ग्रुप उसका पुरजोर समर्थन करेगा। सभी देशवासियों से अपील की है कि इसे हिंदू-मुस्लिम का नाम न दिया जाए। जो मुस्लिम पर्यटकों की जान बचाने में शहीद हुआ है, सरकार उस देशभक्त को शहीद का दर्जा दे। यह शब्द भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने कही। चढ़ूनी में पहलगाम हमले को दुर्भाग्यपूर्ण व मानवता के विरूद्ध बताया। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर हिंदू-मुस्लमान न किया जाए बल्कि भारत-पाकिस्तान कहा जा सकता है। उन्होंने कहा कि मुस्लमानों ने पर्यटकों की मदद की, उन्हें शरण दी, भोजन खिलाया व अपने गंतव्यों पर जाने में मदद की। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के नजरिए से कुछ खामियां नजर आ रही हैं, जिसकी जांच होनी चाहिए ताकि पता लग सके कि कोई व्यक्ति आतंकवादियों से तो नहीं मिला हुआ है। उन्होंने कहा कि यदि सुरक्षा में कोई चूक हुई भी है तो इसका मतलब यह नहीं कि पाकिस्तान ऐसे अटैक करके मारेगा। ऐसे में भारत सरकार को उचित कार्रवाई करनी चाहिए। पंजाब पानी रोकने की बात कर रहा है तो यह बिल्कुल गलत है। उन्होंने कहा कि हरियाणा व पंजाब छोटे बड़े भाई हैं और यदि कोई भाई का हिस्सा दबाता है तो यह भी गलत है।

 

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news