कैथल, 20 मई (हप्र)पाकिस्तान के लिए जासूसी में पकड़े गए मस्तगढ़ निवासी देवेंद्र सिंह ढिल्लों से मंगलवार को रिमांड के दौरान एसआईटी ने पूछताछ की। सूत्रों के अनुसार, उसके दो मोबाइल फोन से हजारों पेजों का डाटा रिकवर किया गया है। इस डाटा की जांच के लिए चार-पांच कर्मचारी जुटे हुए हैं। बताया जा रहा है कि आॅपरेशन सिंदूर के समय भी देवेंद्र पाकिस्तानी इंटेलिजेंस के संपर्क में था। दो से तीन बार उसकी बातचीत भी हुई। हालांकि, व्हाट्सएप का डाटा रिकवर न होने के कारण टीम को जांच करने में परेशानी हो रही है। माना जा रहा है कि दोनों फोन का डाटा जिस समय डिलीट किया गया, उस समय तक भी देवेंद्र ने पाकिस्तानी लड़की के साथ बातचीत की थी। डीएसपी गुरविंद्र सिंह ने बताया कि देवेंद्र से पूछताछ की जा रही है।