For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

देवेंद्र से एसआईटी ने की पूछताछ

05:00 AM May 21, 2025 IST
देवेंद्र से एसआईटी ने की पूछताछ
Advertisement
कैथल, 20 मई (हप्र)पाकिस्तान के लिए जासूसी में पकड़े गए मस्तगढ़ निवासी देवेंद्र सिंह ढिल्लों से मंगलवार को रिमांड के दौरान एसआईटी ने पूछताछ की। सूत्रों के अनुसार, उसके दो मोबाइल फोन से हजारों पेजों का डाटा रिकवर किया गया है। इस डाटा की जांच के लिए चार-पांच कर्मचारी जुटे हुए हैं। बताया जा रहा है कि आॅपरेशन सिंदूर के समय भी देवेंद्र पाकिस्तानी इंटेलिजेंस के संपर्क में था। दो से तीन बार उसकी बातचीत भी हुई। हालांकि, व्हाट्सएप का डाटा रिकवर न होने के कारण टीम को जांच करने में परेशानी हो रही है। माना जा रहा है कि दोनों फोन का डाटा जिस समय डिलीट किया गया, उस समय तक भी देवेंद्र ने पाकिस्तानी लड़की के साथ बातचीत की थी। डीएसपी गुरविंद्र सिंह ने बताया कि देवेंद्र से पूछताछ की जा रही है।
Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement