For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

देवराज विनायक चैरिटेबल क्लीनिक में लगा स्वास्थ्य जांच शिविर

05:32 AM Mar 21, 2025 IST
देवराज विनायक चैरिटेबल क्लीनिक में लगा स्वास्थ्य जांच शिविर
यमुनानगर के देवराज विनायक चैरिटेबल क्लीनिक अज़ाद नगर में मरीजों की जांच करते डा. विजय दहिया। -हप्र
Advertisement

यमुनानगर, 20 मार्च (हप्र)
देवराज विनायक चैरिटेबल क्लीनिक अज़ाद नगर के सभागार में सीनियर सिटीजन सोशल वैलफेयर एसोसिएशन के सहयोग से एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लीनिक संस्थापक देवराज विनायक ने की तथा संचालन डा. विजय दहिया ने किया। इस अवसर पर एसो. के प्रधान केएस खरबंदा मुख्य रूप में उपस्थित रहे तथा सचिव हरीश कुमार व समाजसेविका विजय बब्बर ने विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लिया।

Advertisement

इस दौरान डा. सरिता गुलाटी, डा. अनूप गुप्ता, डा. अगतमदीप सिंह व डा. विजय दहिया ने शिविर में मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की तथा मरीजों को आवश्यकता के अनुसार दवाइयां नि:शुल्क दी गई।

संस्थापक देवराज विनायक ने बताया कि संस्थान द्वारा जरूरतमंदों व वरिष्ठ नागरिकों सहायता प्रदान करने के लिये नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि आंखों की जांच के लिये हर महीने की पहली तारीख को कैम्प का आयोजन किया जायेगा, जिसमें नेत्ररोग विशेषज्ञ डा. अजय राणा मरीजों की जांच करेंगे।

Advertisement

वरिष्ठ नागरिकों की सेवा के लिये स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन हर महीने की 20 तारीख को किया जायेगा और इस शिविर में भी मरीजों को दवाइयां नि:शुल्क दी जायेंगी। उन्होंने आगे बताया कि संस्थान द्वारा बाल एवं नवजात शिशु रोग विशेषज्ञ डा. विजय दहिया प्रतिदिन क्लीनिक में उपस्थित रहेंगे और किफायती दरों पर मरीजों की जांच करेंगे तथा दवाइयां फ्री दी जायेंगी।

महिला रोग विशेषज्ञ डा. संतोष जैन प्रति सप्ताह मंगलवार तथा शुक्रवार को अपनी सेवायें देंगी और मरीजों की जांच करेंगी। उन्होंने आगे बताया कि शिविर के दौरान 145 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई और दवाइयां फ्री दी गई। इस अवसर पर सभी वरिष्ठ नागरिकों को हार्ट अटैक की स्थिति में लेने के लिए संजीवनी बूटी किट भी नि:शुल्क उपलब्ध कराई गई।

Advertisement
Advertisement