देर रात मेडिकल स्टोर में लगी आग, सामान जलकर खाक
06:00 AM Jun 05, 2025 IST
फतेहाबाद, 4 जून (हप्र)
बीती रात जिले की भट्टू मंडी में एक मेडिकल स्टोर में लगी भीषण आग से सारा सामान जल कर राख हो गया। आग से मेडिकल स्टोर के पीछे बनी एक दर्जी की दुकान में रखे कपड़े जल गए। जानकारी के अनुसार हिसार रोड स्थित नेशनल मेडिकल स्टोर में बीती देर रात करीब 2 बजे अचानक में आग लग गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जब तक दमकल की गाड़िया पहुंची तब तक दुकान में रखा सारा सामान दवाइयां, काउंटर, फ्रिज, इन्वर्टर व फर्नीचर आदि जलकर राख हो गए। आग से करीब 10 लाख रूपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। मेडिकल स्टोर के अलावा पीछे बनी दर्जी की दुकान में सिलाई किये हुए व सिलाई के लिए आए नए कपड़े जल गए।
Advertisement
Advertisement
Advertisement