मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दूसरों की सेवा करने को सौभाग्य समझें : डॉक्टर वीरेंद्र सिवाच

08:55 AM Nov 28, 2023 IST
फतेहाबाद में वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. सिवाच का स्वागत करते लोग। -हप्र

फतेहाबाद, 27 नवंबर (हप्र)
श्री बालाजी के चरणों में समर्पित रहने वालों को कभी दु:खी, चिंतित, भयभीत नहीं देखा, जिनके पास बालाजी का आशीर्वाद होता है, वह सदैव खुश रहकर जीवन जीते हैं।
यह बात चिंदड़ गांव में नवनिर्मित बालाजी के मंदिर के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉक्टर वीरेंद्र सिवाच ने कही।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉक्टर वीरेंद्र सिवाच ने बालाजी सेवा समिति चिंदड़ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और उन्होंने कहा कि मानव तन मिलना बड़ा ही सौभाग्य है। समय की सार्थकता को समझें, सेवा अपनाएं, कपट से बचें। अपनी वाणी में मधुरता लाएं और दूसरों की सेवा करने का अवसर मिले तो इसे सौभाग्य समझें। डॉक्टर वीरेंद्र सिवाच ने कहा कि संतों-महात्माओं को गुण, ज्ञान अपने जीवन में उतारें।
इसके साथ ही उन्होने राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि कांग्रेस फिर से दोबारा सत्ता में वापसी कर रही है और ये भाजपा-जजपा के लिए संकेत है कि आने वाले समय मे हरियाणा में भी इनका सूपड़ा साफ हो रहा है।
इस अवसर पर सरपंच सुमित गोदारा, लीलू बिश्नोई, रमेश छिंपा, सुंदर शर्मा, राजेंद्र गोदारा, पंडित नरेश शास्त्री, विनोद सैनी, अशोक दर्जी, मोनू, जगदीश व मंदिर कमेटी के सदस्य व सभी ग्रामीण मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement