दूसरे टेस्ट की शुभ शुरुआत, गिल का दोहरा शतक
05:00 AM Jul 04, 2025 IST
बर्मिंघम (एजेंसी) : शुभमन गिल इंगलैंड में टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय और एशियाई कप्तान बन गए हैं। उन्होंने एजबस्टन में दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन यह उपलब्धि हासिल की। वे 269 रन बनाकर आउट हुए। गिल इंगलैंड में सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए। उनसे पहले सुनील गावस्कर ने 1979 में ओवल में 221 रन की पारी खेली थी। गावस्कर, राहुल द्रविड़ के बाद यहां दोहरा शतक बनाने वाले गिल तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। भारत ने दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में 587 रन बनाए।
Advertisement
Advertisement