मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दूषित पेयजल सप्लाई को लेकर जताया रोष

06:00 AM Apr 06, 2025 IST
भिवानी की ब्रह्मा कॉलोनी में पेयजल समस्या को लेकर रोष जताते लोग। -हप्र

भिवानी, 5 अप्रैल (हप्र)
स्थानीय लाइनपार क्षेत्र स्थित ब्रह्मा कॉलोनी, एमसी कॉलोनी व दुर्गा कॉलोनी में पिछले कई माह से पेयजल की भारी किल्लत है। कुछ क्षेत्रों में अर्याप्त पेयजल की सप्लाई होती है तो कुछ में दूषित सप्लाई होती है। दूषित पेयजल सप्लाई के विरोध में शनिवार को क्षेत्रवासियों का गुस्सा फूट गया और उन्होंने संबंधित विभाग व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन्हें समुचित मात्रा में स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाने की मांग की।
वार्ड-19 के पार्षद शिवकुमार गोठवाल ने बताया कि वार्ड-19 के लाइनपार क्षेत्र में पानी आने का भी कोई समय तय नहीं है। कई बार तो 2-2 दिन तक पानी नहीं आता। ब्रह्मा कॉलोनी में पिछले 20 दिनों से पानी की सप्लाई नहीं आई। वे संबंधित विभाग के एक्सईन, जेई व एसडीओ को कई बार अवगत करवा चुके हैं। उन्होंने कहा कि एमसी कॉलोनी व दुर्गा कॉलोनी में पानी सप्लाई के लिए बनाया गया बूस्टर काफी छोटा है। नगर परिषद की हाउस मीटिंग में ये मुद्दा उठाया गया था और इस क्षेत्र में वॉटर स्टोरेज डिग्गी बनाए जाने की मांग की गई थी। जिसका एजेंडा भी पास हो गया है और जनस्वास्थ्य विभाग ने स्थान भी चिह्नित कर लिया। वहींरेल अंडरपास महापंचायत श्रीजीतूवाला के संयोजक रोहताश वर्मा ने कहा कि जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो क्षेत्रवासियों को मजबूरन प्रदर्शन करना पड़ेगा। मौके पर कुलदीप तंवर, राधे कृष्ण चावला, रामसिंह वैद, बीरू जांगड़ा, मनीराम मास्टर, जयपाल मलिक, कानसिंह शेखावत व गजराज अग्रवाल मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest news