मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दूषित पानी की आपूर्ति से सोसायटी निवासी परेशान

04:34 AM May 18, 2025 IST
भिवानी में शनिवार को दूषित पेयजल सप्लाई से परेशान लोग प्रशासन के खिलाफ रोष जताते हुए। -हप्र

भिवानी, 17 मई (हप्र)
हांसी रोड स्थित मंगलम एन्क्लेव सोसायटी के निवासी इन दिनों दूषित और बदबूदार पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। शनिवार को जब सोसायटी में सप्लाई शुरू हुई तो पानी से बदबू और गंदगी महसूस हुई। इससे नाराज होकर सोसायटी के लोगों ने रोष जताया तथा जिला प्रशासन से दूषित पानी की समस्या के समाधान की मांग की। सोसायटी के निवासियों ने प्रशासन के नाम ज्ञापन भी भेजा। सोसायटी निवासी लता बवेजा, आरती सोनी, सुधा शर्मा, डाॅ. नरेंद्र तनेजा, मनोज शर्मा ने कहा कि पिछले कई दिनों से पानी खराब आ रहा है, बार-बार शिकायत के बावजूद प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाये। दूषित व बदबूदार पानी पीने से उनके बच्चों की तबीयत खराब हो रही है। यहां तक कि कई लोगों को चर्म रोग की शिकायतें भी हो गई है। उन्होंने कहा कि सप्लाई में इतना गंदा पानी आता है कि पीना तो दूर घरेलू कार्यों में भी उपयोग नहीं कर सकते। सोसायटी के निवासियों का कहना है कि वे कई बार दूषित पेयजल सप्लाई की समस्या के समाधान की मांग कर चुके है, लेकिन उन्हें अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिले है। अब उन्हें आश्वासन नहीं परिणाम चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं किया गया तो वे आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।

Advertisement

Advertisement