For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

दून विधानसभा क्षेत्र में 200 करोड़ के विकास कार्य प्रगति पर: चौधरी

07:23 AM May 23, 2025 IST
दून विधानसभा क्षेत्र में 200 करोड़ के विकास कार्य प्रगति पर  चौधरी
Advertisement

बीबीएन, 22 मई (निस) दून के विधायक रामकुमार चौधरी ने कहा कि दून विधानसभा क्षेत्र में आमजन को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना उनका लक्ष्य है और वर्तमान में दून विधानसभा क्षेत्र में लगभग 200 करोड़ रुपए की विकासात्मक परियोजनाओं का कार्य प्रगति पर है। चौधरी आज दून विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत थाना में 2.32 करोड़ रुपए की लागत से रत्ता नदी पर नवनिर्मित पुल तथा 50 लाख रुपए की लागत के अन्य विकासात्मक कार्यों का लोकार्पण करने उपरांत उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय थाना से थाना काहींवाल तथा हरिजन बस्ती तक निर्मित इंटरलॉक टाइल कार्य व सामुदायिक पंचायत घर थाना के नवनिर्मित सभागार को विधिवत जनता को समर्पित किया। विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है। यह प्रयास किया जा रहा है कि लोगों को बेहतर सुविधा एवं समय पर योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों की सुविधा के लिए बद्दी अस्पताल को 100 बिस्तर के अस्पताल के रूप में स्तरोन्नत करने के लिए आवश्यक अधोसंरचना निर्माण शीघ्र किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बद्दी अस्पताल में बेहतर ओपीडी सुविधा के लिए 1.72 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि दून विधानसभा क्षेत्र में विद्यालयों में परीक्षा हाल और अतिरिक्त भवन निर्माण के लगभग 10 करोड़ रुपए के कार्य प्रगति पर है। विधायक ने कहा कि क्षेत्र में जल शक्ति विभाग द्वारा सिंचाई तथा डिग्गियों के लिए एक करोड रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने कहा कि थाना काहींवाल के लिए नया ट्यूबवेल लगाया जाएगा ताकि क्षेत्र में पेयजल की समस्या से राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि निचला थाना व हरिजन बस्ती के लिए 05 लाख रुपए की लागत से छोटा ट्यूबवेल लगाया गया है। उन्होंने ग्राम पंचायत थाना की गोशाला के कार्य के लिए 17.50 लाख रुपए देने का आश्वासन दिया।विधायक ने इस अवसर पर लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को इनके शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए।
Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement