दूध, दही के लिए विख्यात प्रदेश में नशे के लिए कोई स्थान नहीं
जीत सिंह सैनी/निस
गुहला चीका, 5 मार्च
प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए पहलवान रविंद्र तोमर अलग अंदाज में अलख जगा रहे हैं। जिला जींद के गांव आंचराकलां के रहने वाले पहलवान रविंद्र तोमर ने लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करने के लिए बैलों द्वारा खींची जाने वाली बुग्गी को खुद खींच रहे हैं और बुग्गी यात्रा शुरू की है। मंगलवार को कैथल से बुग्गी खींचते हुए रविंद्र तोमर चीका पहुंचे और शहर की मुख्य सड़कों व बाजारों में लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया। एसपी राजेश कालिया के दिशा निर्देश व अभियान के जिला संयोजक डीएसपी कुलदीप बेनीवाल के मार्ग दर्शन में निकाली जा रही बुग्गी पैदल यात्रा का चीका क्षेत्र में अभियान के इंचार्ज इंस्पेक्टर राम लाल व उनकी टीम ने अगुवाई की। इस अवसर पर पहलवान रविंद्र तोमर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि देश व प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के संकल्प के साथ उन्होंने पूरे हरियाणा में पैदल बुग्गी यात्रा शुरू की है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सदा से दूध, दही व घी के लिए जाना जाता रहा है। यहां के लोग सदा नशे से दूर रहे हैं लेकिन पिछले कुछ समय से युवाओं में नशे का चलन बढ़ा है और वह चिंताजनक है। रविंद्र तोमर ने कहा कि सरकार व पुलिस प्रशासन नशे को जड़ से खत्म करने का भरसक प्रयास कर रही है, जिसमें वह भी अपनी तरफ से आहुति डाल रहे हैं। इंस्पेक्टर राम लाल ने बताया कि जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए उनकी टीम गांव गांव जाकर लोगों को जागरूक कर रही है जिसके काफी सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं। इंस्पेक्टर रामलाल ने कहा पहलवान रविंद्र तोमर की पैदल बुग्गी यात्रा इस अभियान को सफल बनाने में ओर कारगर साबित होगी। इस अवसर पर विक्की सैनी, नवीन कुमार व शमशेर भी मौजूद रहे।