दुष्कर्म पीड़िता 4 वर्षीय मासूम को इलाज के बाद मिली छुट्टी
फरीदाबाद, 21 फरवरी (हप्र)
डबुआ थाना क्षेत्र में 10 फरवरी को दुष्कर्म मामले की पीड़िता 4 वर्षीय मासूम को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। वारदात के बाद बच्ची को सिविल अस्पताल रेफर किया गया था जहां से फरीदाबाद पुलिस ने उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार बच्ची को निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस उपायुक्त एनआईटी कुलदीप सिंह के द्वारा सहायक पुलिस आयुक्त बडखल विष्णु प्रसाद के नेतृत्व में एसआईटी गठित की। फरीदाबाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी जावेद उर्फ जाबिद निवासी गांव कुरैशीपुर धौज को गिरफ्तार किया था।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पीडि़ता के स्वास्थ में सुधार है। इलाज के बाद उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अस्पताल प्रबंधन ने पीडिता का निशुल्क इलाज किया है। पीड़िता के परिजनों ने प्रबंधन का अभार जताया है। थाना डबुआ प्रबंधक मनजीत ने बताया कि पुलिस द्वारा पीडिता की देखरेख लगातार जारी रहेगी। पीडि़ता को ऑब्जर्वेशन के लिए सिविल अस्पताल फरीदाबाद में दाखिल कराया गया है, किसी भी तरह की परेशानी पर पीड़िता के परिजन पुलिस से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अभियोग में जांच के दौरान अधिक से अधिक साक्ष्य व तथ्य एकत्रित करके आरोपी के विरुद्ध चालान न्यायालय में देकर कठोर से कठोर सजा दिलवाने के लिए पैरवी की जाएगी।