दुष्कर्म कर बनाई वीडियो, दंपत्ति पर मामला दर्ज
हिसार, 24 अप्रैल (हप्र)
दुष्कर्म कर वीडियो बनाने और फिर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने एक दंपति के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है। हिसार पुलिस ने बताया कि पीड़ित विवाहिता की शिकायत पर रोकी व उसकी पत्नी किरण के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पीड़िता ने बताया कि रोकी उस पर गलत नजर रखता था। फरवरी माह में रोकी की पत्नी किरण ने व्हाट्सअप कॉल कर उसको चाय के बहाने अपने घर बुलाया तो वहां रोकी भी था। जैसे किरण चाय बनाने के लिए गई तो रोकी ने मौका पाकर उसके साथ जबरदस्ती की। उसने शोर मचाया तो रोकी ने माफी मांगी। पीड़िता ने बताया कि गत 7 मार्च को सुबह घर के बाहर रोकी आया और कहा कि किरण की तबीयत ज्यादा खराब है। काम खत्म करके वह किरण से मिलने गई लेकिन वहां किरण नहीं मिली। रोकी ने वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। जब उसने शोर मचाया तो उसने कहा कि उसने वीडियो बना ली है, कहीं पर शिकायत की तो वह वीडियो वायरल कर देगा।