मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दुल्हन हेलीकॉप्टर से पहुंची ससुराल

05:52 AM Feb 09, 2025 IST

 

Advertisement

रेवाड़ी, 8 फरवरी (हप्र)

बावल के गांव चिरहाड़ा का एक युवक जब दुल्हन को हेलीकॉप्टर में लेकर गांव पहुंचा तो कोतूहलवश पूरा गांव यह नजारा देखने के लिए जमा हो गया। गांव की जमीन पर पांव रखते ही परिजनों ने दूल्हे व दुल्हन का जोरदार स्वागत किया। गांव चिरहाड़ा के हिमांशु का रिश्ता भिवानी के गांव तिगड़ाना के परमजीत की पुत्री गरिमा के साथ तय हुआ था। शनिवार को विवाह सम्पन्न होने के बाद दूल्हा-दुल्हन भिवानी से ही हेलीकॉप्टर में गांव चिरहाड़ा पहुंचे। गांव के एक बड़े भूखंड में पहली बार जब हेलीकॉप्टर उतरा तो परिजन जहां स्वागत को आतुर थे, वहीं ग्रामवासी अपनी आंखों से यह नजारा देखने के लिए जमा हो गए। हेलीकॉप्टर से उतरते ही दूल्हा-दुल्हन का जोरदार स्वागत हुआ और उन्हें ढोल-बाजे के साथ घर ले जाया गया। दूल्हे के पिता विरेन्द्र सिंह ने कहा कि उनके परिवार में 45 साल से बेटी का जन्म नहीं हुआ है। उन्होंने बेटियों को मान सम्मान देने व बढ़ावा देने के लिए अपनी पुत्रवधू को हेलीकॉप्टर से लाने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि उन्होंने दुल्हन को ही अपनी बेटी समझा है।

Advertisement

दूल्हे हिमांशु ने कहा कि हेलीकॉप्टर से दुल्हन को लाने का निर्णय पापा ने लिया और वे पापा के इस निर्णय से बेहद अभिभूत है। दुल्हन गरिमा ने कहा कि हेलीकॉप्टर से ससुराल पहुंचने का सुखद अनुभव मिला।

 

 

Advertisement