मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दुर्घटना में घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले हों सम्मानित : रेखा शर्मा

04:00 AM Jan 10, 2025 IST
पंचकूला के लघु सचिवालय में बृहस्पतिवार को राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा बैठक को संबोधित करते हुए। -हप्र

पंचकूला, 9 जनवरी (हप्र)राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने निर्देश देते हुए कहा कि यदि कोई सड़क दुर्घटना के पीड़ितों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाता है तो उसको प्रोत्साहन स्वरूप सम्मानित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले से पूछताछ नहीं होनी चाहिए। अधिकतर लोग पुलिस की पूछताछ के डर से मदद करने से पीछे हटते हैं। समाज में फैली इस सोच को बदलने की जरूरत हैं,। इसके लिए ऐसा कार्य करने वाले लोगों को प्रोत्साहन करने के लिए सम्मानित करने की प्रथा चलाई जाए। राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा बृहस्पतिवार को लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित जिला रोड सेफ्टी कमेटी कम सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी की बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। रेखा शर्मा ने निर्देश दिए कि रोड सेफ्टी के लिए जो संस्थाएं जुड़ी हुई हैं, उनका नीति आयोग से रजिस्ट्रेशन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सड़क हादसों में कमी लाने पर अभियान बनाकर काम किया जाए। साथ ही दुर्घटना का शिकार होने वालों की जान बचाने के लिए पुलिस कर्मियों व युवाओं को जागरूक किया जाए। इस मौके पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, मेयर कुलभूषण गोयल, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या, उप सिविल सर्जन डा. विकास, जिला पंचायत एवं विकास अधिकारी राजन सिंगला सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
Advertisement

 

 

Advertisement

 

Advertisement