मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दुबई शेयर मार्केट में पैसा डबल करने का झांसा देकर ठगे 3 करोड़, बदमाश काबू

05:01 AM May 21, 2025 IST

रेवाड़ी, 20 मई (हप्र)
आर्थिक अपराध शाखा रेवाड़ी पुलिस ने दुबई शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के नाम पर दो साल में पैसा डबल करने का झांसा देकर कई लोगों को करोड़ों रुपये की चपत लगाने के मामले में एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रेवाड़ी जिला के गांव टांकड़ी हाल आबाद चांद विहार नगर खातीपुरा जयपुर निवासी रणधीर सिंह के रूप में हुई है।
जांचकर्ता ने बताया कि 31 मार्च को जिला महेंद्रगढ़ के गांव धनोंदा निवासी जिले सिंह ने अपनी शिकायत में बताया था कि उससे सेक्टर-4 में रहने वाले वेदप्रकाश ने पैसे उधार लिए थे। उसी समय उसकी वेदप्रकाश से जान-पहचान हुई थी। वेदप्रकाश ने दुबई में एक फर्म रजिस्ट्रर्ड कराई हुई थी, जिसके वेदप्रकाश, रणधीर व जयसिंह आदि निदेशक थे। इन लोगों ने दुबई में पैसा इन्वेस्ट करने पर दो साल में पैसा दोगुना करने का झांसा दिया था। जिस पर उसने अपने कई साथियों के साथ मिलकर उनके इशारे पर 3 करोड़ रुपये इन्वेस्ट किए थे। बाद में पता चला कि यह लोग दर्जनों लोगों को इन्वेस्ट के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी का शिकार बना चुके हैं। आरोपियों के परिवार के सदस्य भी इसमें शामिल है। इन लोगों के खिलाफ यूपी व राजस्थान के साथ-साथ हरियाणा के कई थानों में भी धोखाधड़ी के केस दर्ज हैं। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना माडल टाऊन रेवाड़ी में ठगी का मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी।
इस मामले में आर्थिक अपराध शाखा रेवाड़ी पुलिस ने सोमवार को मामले में संलिप्त एक आरोपी रणधीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत करके पूछताछ के लिए तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।

Advertisement

आरोपी पर पहले से कई मामले दर्ज

आरोपी रणधीर सिंह पर पहले भी यूपी के थाना इन्द्रापुरम, पानीपत सिटी व थाना शिवदासपुरा जयपुर में ठगी के तीन मामले में दर्ज है। राजस्थान पुलिस ने आरोपी पर दो हजार रुपये का इनाम रखा हुआ था।

Advertisement
Advertisement