दुकानों के बाहर अतिक्रमण को लेकर बैठक
06:26 AM Jan 26, 2025 IST
पिंजौर, 25 जनवरी (निस)
Advertisement
पिंजौर थाने में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रुपेश चौधती, सूरजपुर यातायात इंचार्ज नरेंद्र कुमार ने पिंजौर मार्किट एसोसिएशन के साथ बैठक का आयोजन किया । इसमें मार्किट के दुकानदारों की सुरक्षा और यातायात से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। पुलिस ने दुकानदारों से आग्रह किया गया कि वे सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए चौकीदार नियुक्त करें और यदि उनके पास कोई बाहरी व्यक्ति नौकर के रूप में कार्यरत है तो उसकी पुलिस सत्यापन अनिवार्य रूप से करवाएं। पुलिस ने पिंजौर बाजार में यातायात जाम समस्या को देखते हुए दुकानदारों को हिदायत कि वे अपनी दुकानों के बाहर सामान रखकर अतिक्रमण न करें। बैठक में मार्किट एसोसिएशन चेयरपर्सन पवन कुमारी शर्मा, प्रधान मुकेश कंसल, प्रवीन आहूजा सहित अनेक दुकानदारों ने भाग लिया।
Advertisement
Advertisement