मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दुष्कर्म पीड़ित नाबालिग ने प्री-मैच्योर बच्ची को दिया जन्म

05:20 AM Dec 14, 2024 IST

सोनीपत, 13 दिसंबर (हप्र)
सिविल लाइन थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के बाद गर्भवती हुई नाबालिग ने प्री-मैच्योर बच्ची को जन्म दिया है। दुष्कर्म का आरोप दुकानदार पर लगा है। आरोपी दुकानदार ने नाबालिग के गर्भवती होने पर गोली खिलाई। पेट दर्द होने की शिकायत मिलने पर परिजन नाबालिग को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां परिजनों को पता चला कि उनकी बेटी छह माह से गर्भवती है। चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे खानपुर रेफर कर दिया। नाबालिग ने एंबुलेंस में बच्ची को जन्म दे दिया। पुलिस ने नाबालिग के पिता के बयान पर आरोपी दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शहर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि बृहस्पतिवार रात उनकी नाबालिग बेटी को पेट दर्द हुआ। सिविल अस्पताल से उसे महिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल खानपुर कलां रेफर कर दिया गया। गीता भवन चौक पहुंचने पर नाबालिग की हालत खराब हो गई। एंबुलेंस में तैनात महिला कर्मचारी ने देखा तो नाबालिग ने बच्ची को जन्म दिया। वे उसे लेकर वापस आए। नाबालिग को अस्पताल में नवजात को नर्सरी में भर्ती किया है। लड़की ने बाताया कि करीब 6 माह पहले उसके परिजन काम से बाहर गए थे। उसी दौरान पड़ोसी दुकानदार घर में घुसा और नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया था। सिविल लाइन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सतबीर सिंह ने बताया कि आरोपी दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Advertisement

Advertisement