मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

'दीया' ने लगाया रक्तदान शिविर, 60 यूनिट रक्त एकत्रित

06:00 AM May 12, 2025 IST
बाबैन में लगाए रक्तदान शिविर में 39वीं बार रक्तदान करते डॉ़. दीपक देवगन। -निस

बाबैन (निस) : दीया संस्था व राष्ट्रपति पुलिस पदक से विभूषित पुलिस उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा द्वारा 37वां रक्तदान शिविर देवगन अस्पताल में लगाया गया। यह शिविर थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों और गर्भवती महिलाओं समेत अन्य उपचार में आवश्यक रक्त की आपूर्ति हेतु लगाया गया। शिविर में बाबैन थाना प्रभारी बलबीर दत्त और उप निरीक्षक मांगे राम विशेष रूप से पहुंचे थे। डॉ. दीपक देवगन ने आज स्वयं 39वीं बार रक्तदान किया और युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। शिविर संयोजक डॉ. अशोक वर्मा ने कहा कि रक्तदाता निस्वार्थ भाव से रक्तदान के माध्यम से लोगों का जीवन बचाने का कार्य करते हैं। डाॅ. दीपक देवगन ने कहा कि अपने लिए तो सभी रक्तदान करते हैं, लेकिन दूसरों को जीवन देने का काम कम ही लोग करते हैं। उन्होंने कहा कि 60 यूनिट रक्त से हम 180 लोगों की जान बचा सकते हैं। डाॅ. दीपक ने 39वीं बार रक्तदान किया। शिविर में 60 लोगों ने रक्तदान किया। मौके पर हरजिंद्र, सतबीर, सुरजीत, सलेंद्र, जसविंद्र, सुमित, अशोक कुमार, सतबीर सिंह व राजपाल ने रक्तदान किया।

Advertisement

 

 

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news