दीपेंद्र हुड्डा को मिलनी चाहिए कांग्रेस की कमान : सुखबीर फरमाणा
खरखौदा (सोनीपत), 4 जनवरी (हप्र)
पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुखबीर फरमाणा ने शनिवार को रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा के जन्मदिन के अवसर पर गांव फरमाणा, निजामपुर माजरा, मौजमनगर व रिढाऊ में जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए। सुखबीर फरमाणा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सांसद दीपेंद्र हुड्डा में कुशल नेतृत्व के सभी गुण हैं। वे हरियाणा में कांग्रेस का नेतृत्व करने में पूरी तरह से सक्षम हैं। ऐसे में कांग्रेस आलाकमान को चाहिए कि बिना देरी किए दीपेंद्र हुड्डा को प्रदेश की कमान सौंप दे। इससे कांग्रेस प्रदेश में और मजबूत होकर उभरेगी। पूर्व विधायक ने कहा कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में भले ही कांग्रेस सरकार नहीं बना पाई लेकिन प्राप्त मत प्रतिशत कांग्रेस और भाजपा का लगभग समान रहा। मगर अब भाजपा मनमानी पर उतारू है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश की जनता को बरगला कर सत्ता हासिल तो कर गई, लेकिन अब जनता को खून के आंसू रुलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार के सामने प्रदेश की जनता की आवाज प्रमुखता व मजबूती से उठाने के लिए भूपेंद्र हुड्डा को नेता प्रतिपक्ष बना देना चाहिए। इस दौरान उनके साथ रिटायर्ड एसीपी जोगिंद्र गहलावत, भोला पहलवान, मदन कुमार, पप्पू माजरा, मनु मास्टर, हरिसिंह प्रधान, आशु प्रधान आदि मौजूद रहे।