मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दीपेंद्र ने लिखा पत्र बहादुरगढ़ से सांपला तक बनवाया जाए समानांतर सर्विस रोड

05:01 AM May 28, 2025 IST

रोहतक, 27 मई (निस)
कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के चेयरमैन को पत्र लिखकर एनएच-10 बहादुरगढ़ से सांपला तक तुंरत समानांतर सर्विस रोड बनवाने की मांग की।
मंगलवार को यहां जारी बयान में उन्होंने कहा कि बहादुरगढ़ से सांपला तक राष्ट्रीय राजमार्ग-10 के किनारे सर्विस रोड के अभाव में औद्योगिक क्षेत्र व आमजन को अत्यधिक असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।
यह क्षेत्र तेजी से विकसित होती महत्त्वपूर्ण औद्योगिक बेल्ट है, जहां सैकड़ों छोटे-मझोले और बड़े उद्योग, लॉजिस्टिक हब एवं व्यापारिक संस्थान स्थापित हैं, जो यहां स्थित उद्योग रोजगार, आर्थिक विकास और राष्ट्रीय उत्पादन में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि सर्विस रोड बनने के बाद न केवल उद्योगों को गति मिलेगी बल्कि क्षेत्र में सड़क सुरक्षा, लॉजिस्टिक दक्षता और जनसुविधाओं में सुधार आएगा।
साथ ही उन्होंने कहा कि सर्विस लेन के अभाव में बस और ऑटो जैसे आम परिवहन के साधनों की सुरक्षित आवाजाही संभव नहीं हो पाती, जिससे क्षेत्रीय जनता को आवागमन में काफी कठिनाई होती है।
इसके अलावा भारी वाहन और हलके व दोपहिया वाहन एक ही मार्ग पर चलने के कारण हादसो का खतरा बना रहता है। उन्होंने एनएच-10 बहादुरगढ़ से सांपला तक तुरंत समानांतर सर्विस रोड बनवाने की मांग की, ताकि लोगों को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।

Advertisement

Advertisement