दीनबंधु को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित
सोनीपत, 9 जनवरी (हप्र) : सोनीपत के गोहाना रोड स्थित छोटूराम धर्मशाला में दीनबंधु चौधरी छोटूराम की पुण्यतिथि को उनके ‘स्मृति दिवस’ के रूप में मनाया गया। छोटूराम स्मारक समिति, सोनीपत के पदाधिकारियों ने दीनबंधु छोटूराम को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और छोटूराम चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर छोटूराम धर्मशाला में स्थापित दीनबंधु छोटूराम की प्रतिमा तथा इस धर्मशाला के संस्थापक अध्यक्ष शिक्षाविद स्व. चौधरी होशियार सिंह मलिक की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण कर उन्हेंको स्मरांजलि दी गयी। छोटूराम स्मारक समिति के सहसचिव साहित्यकार डॉ. संतराम देशवाल ने दीनबंधु छोटूराम को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें किसान मसीहा और गरीबों का उद्धारक बताया। इस अवसर महासचिव जयलाल मान, कोषाध्यक्ष जगजीत सिंह मलिक, मेहताब सिंह दहिया, रमेश लठवाल, रणधीर सिंह सांगवान, जयवीर गहलावत, शमशेर सिंह व धर्मसिंह आदि भी मौजूद रहे।