For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

दिव्यांग सीएससी संचालक को भेजा हिसार जेल

04:14 AM Jun 06, 2025 IST
दिव्यांग सीएससी संचालक को भेजा हिसार जेल
Advertisement

हिसार, 5 जून (हप्र)
छोटी बच्चियों से दुष्कर्म कर उनके वीडियो पोर्न वेबसाइट पर अपलोड करने के एक मामले सीबीआई ने हांसी के एक गांव निवासी सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) संचालक सोमनाथ को गिरफ्तार हिसार अदालत में पेश किया, जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वहीं सीबीआई ने 11 से 13 साल की उम्र की दो लड़कियों की हिसार सीडब्ल्यूसी (चाइल्ड वेलफेयर कमेटी) के समक्ष काउंसलिंग भी करवाई। सीडब्ल्यूसी के सदस्य मनोज कौशिक ने कहा कि सीबीआई की टीम ने 11 से 13 साल की दो लड़कियों की काउंसलिंग भी करवाई। उनके बयान भी दर्ज किए गए। सीबीआई के अनुसार, आरोपी के खिलाफ 29 मई को मामला दर्ज किया गया था। इस ऑपरेशन को बड़े ही गुप्त तरीके से अंजाम दिया गया। इसके बारे में पहले पूरी छानबीन की गई। पीड़ितों और उनके परिजनों से बात की गई। इसके बाद मामला दर्ज किया गया। जब तक मामला दर्ज नहीं हो गया, तब तक पीड़ितों और उनके परिजनों को कहा गया था कि वे किसी को कुछ न बताएं ताकि, आरोपी को सीबीआई की छानबीन की खबर न हो सके। सीबीआई ने इंटरपोल के अंतरराष्ट्रीय बाल यौन शोषण (आईसीएसई) डेटाबेस से बाल यौन शोषण सामग्री (सीएसएएम) की तस्वीरें और वीडियो का पता लगाया। यह सीएसएएम साइबर टिपलाइन रिपोर्ट्स से भी जुड़ा हुआ था, जो गूगल ने तैयार किया था। सीबीआई ने इसकी रिपोर्ट इंडियन साइबर क्राइम कोआर्डिनेशन सेंटर और गृह मंत्रालय को दी। इसके बाद साइबर फोरेंसिक टूल्स की मदद से सभी फोटो और वीडियो की जांच की तो पता चला कि पूरा अश्लील कंटेंट हरियाणा के हिसार जिले के हांसी में बनाया गया है। इसमें दिख रहा था कि आरोपी कई नाबालिग बच्चियों का रेप और उनका यौन शोषण कर रहा था। इसके बाद सीबीआई ने मंगलवार को आरोपी के घर पर दबिश दी और उसे गिरफ्तार किया। जब घर की तलाशी ली तो कई डिजिटल सबूत मिले।

Advertisement

Advertisement
Advertisement