दिव्यांग प्रमाण पत्रों के नाम पर 8 लाख के गबन का आरोप
04:15 AM Jul 12, 2025 IST
Advertisement
सोनीपत, 11 जुलाई (हप्र)
जिला नागरिक अस्पताल में वर्ष 2016 से 2020 के बीच दिव्यांग प्रमाण-पत्रों के नाम पर 8 लाख रुपये के गबन का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी के सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के अध्यक्ष देवेंद्र गौतम ने विजिलेंस को शिकायत भेजकर निष्पक्ष जांच की मांग की है। देवेंद्र गौतम ने बताया कि विभाग की 3 सदस्यीय जांच कमेटी की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि कुछ अधिकारियों ने दिव्यांग प्रमाण-पत्र बनाने के नाम पर सरकारी राशि का गबन किया है और वे वर्तमान में भी अस्पताल में कार्यरत हैं, जिससे निष्पक्ष जांच प्रभावित हो सकती है।
उन्होंने मामले में शामिल अधिकारियों को पद से हटाने, दोषियों से राशि की रिकवरी करने और उनके खिलाफ आपराधिक केस दर्ज करने की मांग की है। देवेंद्र गौतम ने अपनी शिकायत के साथ 28 पृष्ठों की जांच रिपोर्ट भी विजिलेंस भेजी है।
Advertisement
Advertisement