दिव्यांग की पेंशन डकारने पर सीएससी संचालक सहित 2 पर केस दर्ज
04:24 AM May 08, 2025 IST
हथीन, 7 मई (निस)हथीन उपमंडल के गांव रनसीका में पिछले सात साल से जन्मजात दिव्यांग की सम्मान राशि हड़पने का मामला सामने आया है। हथीन थाना पुलिस ने दिव्यांग युवक के पिता की शिकायत पर सीएससी संचालक सहित 2 के खिलाफ धोखाधडी का केस दर्ज किया गया है। गांव रनसीका निवासी ओमप्रकाश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका बेटा कमलदेव जन्मजात गूंगा है। साल 2018 में नरेगा स्कीम के तहत अकाउंट खुलवाए गए।
Advertisement
गांव रनसीका ग्राम पंचायत मेंबर मुजबीन जो सीएससी सेंटर संचालक है, ने रहीम के साथ मिलकर कमलदेव का एसबीआई बैंक में अकाउंट खुलवाया। कमलदेव को सरकार की तरफ से दी जाने वाली दिव्यांग सम्मान राशि को इस अकाउंट में जमा करवाया जा रहा था। मुजबीन और रहीम मिलकर पिछले सात साल से इस राशि को निकाल कर अपने प्रयोग में लेते रहे। इसी प्रकार उसके दो अन्य बेटों का अकाउंट खुलवाकर उनका गलत प्रयोग कर रहे हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियो के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
Advertisement
Advertisement