कालका (पंचकूला)(हप्र)हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश सचिव विजय बंसल ने हरियाणा में गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले (बीपीएल) परिवार के दिव्यांगों को पेंशन का लाभ ना मिल पाने का मुद्दा उठाते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र लिखकर दिव्यांगों को मिलने वाली पेंशन संबंधी नियमों में वार्षिक आय की सीमा 3 लाख रुपए तक बढ़ाने की मांग की है। इससे शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्ति को भी उसका पेंशन का अधिकार मिल सकेगा। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में बंसल ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा दिव्यांगों को पेंशन का लाभ पात्र बनाने के लिए बनाए गए नियमों की सूची में दिव्यांगों के साथ भेदभाव कर उन्हें पेंशन से वंचित किया जा रहा है।बंसल ने पत्र में बीपीएल परिवार और दिव्यांगों की वार्षिक आय की सीमा 1.31 लाख रुपए से बढ़ाकर 3 लाख करने की मांग की है ताकि अभी तक दिव्यांग पेंशन से वंचित अधिकतर दिव्यांगों को भी पेंशन का लाभ मिल सके।