मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दिव्यांगजनों को बांटे अंग और कैलिपर्स फिटमेंट

04:38 AM May 19, 2025 IST
चंडीगढ़ के सेक्टर 49 के सामुदायिक केंद्र मे नारायण सेवा संस्थान द्वारा आयोजित शिविर में रविवार को दिव्यांगजनों को नि:शुल्क अंग बांटते संजय टंडन। -हप्र 
मनीमाजरा (चंडीगढ़) (हप्र): सामाजिक कार्यों में अग्रणी संस्था नारायण सेवा संस्थान द्वारा रविवार को सेक्टर 49 के सामुदायिक केंद्र में दिव्यांगजनों को नि:शुल्क अंग और कैलिपर्स फिटमेंट शिविर का आयोजन किया गया जिसमे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एव हिमाचल प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी संजय टंडन ने मुख्यातिथि के रूप में भाग लिया। उन्होंने दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण प्रदान किये ।इस अवसर पर मुख्यातिथि संजय टंडन ने नारायण सेवा संस्थान द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि दिव्यांगजनों को अपने पैरों पर खड़ा करने और उनको आत्मनिर्भर बनाने हेतु ये एक नेक कार्य है ताकि वो लोग भविष्य में स्वावलम्बी बन कर समाज की मुख्यधारा में शामिल हो सके और आम जन के साथ कंधे से कन्धा मिला कर देश के विकास में भागीदारी कर सके। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से संस्था ऐसे लोगों की सहायता करने के लिए अपने हाथ आगे बढ़ा रही हैं ये वाकई एक नेक काम है और उसके लिए इसके संस्थापकों और सभी कर्मियों को साधुवाद जो दिन रात सेवा में लगे हुए हैं। यही वास्तविक रूप में मानव की सच्ची सेवा है और हम सभी को भी आगे बढ़ कर ऐसे अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर दिव्यांगजनों के उज्ज्वल भविष्य हेतु अपने हाथ भी आगे बढ़ाने चाहिए। इनके भीतर प्रतिभा की कोई कमी नहीं है बस थोड़ा सा साथ देने भर से ये लोग पंख लगा कर अपना जीवन उच्च आदर्श का बनाने में कामयाब होंगे।

Advertisement

 

 

Advertisement

Advertisement