दिवंगत पूर्व मंत्री राव बंशी सिंह की पुण्यतिथि कल
मंडी अटेली, 19 जनवरी (निस)
अटेली से तीन बार विधायक रहने वाले पूर्व मंत्री राव बंशी सिंह की 29वीं पुण्यतिथि गांव मंढाणा में 21 जनवरी को मनाई जाएगी। 1996 में उनका हार्ट फेल होने से निधन हो गया था, उस समय वह प्रदेश के पंचायत एवं विकास मंत्री थे। उसके बाद उनके पुत्र राव नरेंद्र सिंह ने अटेली का दो बार प्रतिनिधित्व किया। उनका पैतृक गांव नारनौल विधानसभा में जाने तथा अटेली विधानसभा का परिसीमन के बाद राव नरेंद्र सिंह नारनौल से विधायक बने। अब की बार अटेली से टिकट की मांग कर रहे थे लेकिन हाईकमान ने उन्हें नारनौल से टिकट प्रदान किया, लेकिन जीत नहीं पाये। अटेली में रविवार को कांग्रेसी नेता सुमेर प्रधान बिहाली के कार्यालय पर हुई बैठक में उनके समर्थकों ने निर्णय लिया कि उस दिन लोग उनकी समाधि पर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। पूर्व मंत्री का अटेली विधानसभा क्षेत्र से विशेष लगाव था। राव बंशी सिंह अटेली विधानसभा से तीन बार 1972, 1982 तथा 1991 में विधायक बने थे।