मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दिल दहला देने वाली घटना : युवती को गोली मारने के बाद युवक ने की आत्महत्या

04:46 AM May 05, 2025 IST

विकास कौशल/निस
बठिंडा, 4 मई
बठिंडा के परसराम नगर इलाके में शनिवार शाम एक युवक ने घर में घुसकर लड़की को गोली मारी और फिर खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान 22 वर्षीय हितेश अरोड़ा के रूप में हुई, जो राजस्थान के श्रीगंगानगर का निवासी था। लड़की की पहचान बठिंडा निवासी 29 वर्षीय कशिश के रूप में हुई। घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी नरिंदर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को सिविल अस्पताल भेजा। पुलिस ने इस मामले में हत्या और आशनाई अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। यह कार्रवाई मृतक लड़की की मां मोनिका रानी के बयान पर की गई। पुलिस के अनुसार, युवक हितेश और लड़की कशिश के बीच पहले से दोस्ती थी। कशिश 2020 में श्रीगंगानगर में पीजी कर रही थी, जहां दोनों की दोस्ती हुई थी। अक्सर दोनों फोन पर बातचीत करते थे, और हितेश लड़की से मिलने उसके घर आता रहता था। शनिवार को दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद हितेश ने इस भयानक कदम को उठाया। एसपी सीटी नरिंदर सिंह ने बताया कि आरोपी ने लड़की के माथे में गोली मारी और फिर खुद को भी गोली मारकर जान ले ली। घटना में इस्तेमाल किया गया हथियार पुलिस ने जब्त कर लिया है।

Advertisement

Advertisement