दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मनमोहन शीर्ष अदालत के जज बने
05:05 AM Dec 04, 2024 IST
नयी दिल्ली, 3 दिसंबर (एजेंसी)
केंद्र ने दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मनमोहन को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नति को मंगलवार को अधिसूचित कर दिया। जस्टिस मनमोहन (61) नौकरशाह से राजनीतिक नेता बने (दिवंगत) जगमोहन के पुत्र हैं। जगमोहन ने तत्कालीन जम्मू-कश्मीर राज्य के राज्यपाल और दिल्ली के एलजी के रूप में भी सेवा दी थी। केंद्रीय कानून एवं न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में इसकी जानकारी दी। जस्टिस मनमोहन के शीर्ष अदालत के न्यायाधीश के रूप में शपथ लेने पर सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या बढ़ कर 33 हो जाएगी, जो कुल मंजूर संख्या से एक कम है।
Advertisement
Advertisement
Advertisement