For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

दिल्ली से अंबाला तक रेलवे कॉरिडोर चार लाइन में किया जाएगा तब्दील

05:45 AM Feb 21, 2025 IST
दिल्ली से अंबाला तक रेलवे कॉरिडोर चार लाइन में किया जाएगा तब्दील
Advertisement

सोनीपत, 20 फरवरी (हप्र)

Advertisement

दिल्ली-अंबाला रेलवे लाइन पर बढ़ते दबाव को देखते हुए रेलवे मंत्रालय ने दिल्ली से अंबाला तक 193.6 किलोमीटर लंबे रेलवे कॉरिडोर का विस्तार करने का निर्णय लिया है, जिसको लेकर योजना तैयार की जा रही है। इस योजना पर 7074 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। इस संदर्भ में रेलवे अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को डीसी डॉ. मनोज कुमार की अध्यक्षता में लघु सचिवालय में स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक कर विस्तार से चर्चा की। बैठक के बाद डीसी ने बताया कि दिल्ली से अंबाला तक के रेलवे कॉरिडोर को फॉरलेन किया जाएगा जो वर्तमान में दो लाइन है। उन्होंने बताया कि दिल्ली से अंबाला के बीच स्थित 32 स्टेशनों पर कार्य किया जाएगा। इस प्रॉजेक्ट पर 7 हजार 74 करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे, जो अगले 4 साल में पूरा होगा।

इस दौरान डीसी डॉ. मनोज कुमार ने रेलवे अधिकारियों के समक्ष प्रस्ताव रखा की इस रेलवे लाइन पर स्थित रेलवे अंडरपास की बजाय रेलवे फ्लाईओवर बनाए जाएं, क्योंकि बारिश के समय अंडरपास में पानी भर जाता है। ऐसे में बारिश के दिनों में इनकी कोई उपयोगिता नहीं कर जाती।

Advertisement

इस पर रेलवे मंत्रालय से आए अधिकारियों ने इसे नोट करते हुए कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों के ध्यान में लाकर इस पर अमल कराने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रेलवे की यही प्राथमिकता है कि इस प्रोजेक्ट के विस्तार के दौरान लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी न आने दी जाए। इस मौके पर नगर निगम आयुक्त हर्षित, एसडीएम गोहाना अंजलि श्रोत्रिय, एसडीएम खरखौदा डॉ. निर्मल नागर, एसडीएम सोनीपत सुभाष चंद्र, एसडीएम गन्नौर प्रवेश कादियान, नगराधीश डॉ. अनमोल, एसीपी राहुल देव व मलकित सिंह सहित रेलवे के अनेक अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement