मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दिल्ली-शाहजहांपुर आरआरटीएस निर्माण जल्द होगा : राव इंद्रजीत

04:24 AM Jan 22, 2025 IST

गुरुग्राम, 21 जनवरी (हप्र)
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने मंगलवार को बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि दिल्ली से शाहजहांपुर तक की आरआरटीएस योजना का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगा। उन्होंने केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल से दूरभाष पर बात करके इस योजना की सभी औपचारिकताएं शीघ्र पूरा करने की अपील की। राव इंद्रजीत ने कहा कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर करीब 22 हजार करोड़ रुपये की लागत आएगी और यह हरियाणा के लोगों के लिए एक बड़ी सौगात साबित होगी।
राव ने बताया कि यह योजना क्षेत्रीय सार्वजनिक परिवहन में क्रांतिकारी बदलाव लाएगी, जिससे दिल्ली और राजस्थान की यात्रा को और भी सुगम बनाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि पहले इस योजना को दिल्ली से धारूहेड़ा तक प्रथम चरण में शुरू करने का प्रस्ताव था, लेकिन लोगों की मांग को देखते हुए इस योजना को संशोधित किया गया और इसे शाहजहाँपुर तक विस्तार दिया गया।
इस रूट पर लगभग 100 किलोमीटर लंबी रेल लाइन होगी, जो गुरुग्राम, मानेसर, बिलासपुर, धारूहेड़ा, रेवाड़ी, बावल, नीमराणा होते हुए शाहजहाँपुर तक जाएगी। राव इंद्रजीत ने कहा कि इस मार्ग पर करीब 22 स्टेशन होंगे, जिनके लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है। यह योजना पहले महिपालपुर से होते हुए गुरुग्राम और सिग्नेचर टावर से गुजरने का प्रस्ताव था, लेकिन इसे संशोधित कर अब दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे के साथ सरहौल बॉर्डर होते हुए हाईवे के साथ जोड़ा गया है। राव ने बताया कि दिल्ली में यह योजना गुरुग्राम के हीरो होंडा चौक तक अंडरग्राउंड रहेगी और उसके बाद पिल्लर पर शाहजहांपुर तक जाएगी।

Advertisement

Advertisement