दिल्ली विश्वविद्यालय के किसी भी पाठ्यक्रम में नहीं पढ़ाया जाएगा मनुस्मृति : कुलपति
05:00 AM Jun 13, 2025 IST
नयी दिल्ली, 12 जून (एजेंसी)
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के कुलपति योगेश सिंह ने फिर कहा है कि संस्कृत विभाग के एक पेपर में मनुस्मृति के उल्लेख को लेकर हुई आलोचना के बाद, डीयू में इसे किसी भी पाठ्यक्रम में नहीं पढ़ाया जाएगा। सिंह ने कहा, ‘इससे पहले भी (विश्वविद्यालय) प्रशासन ने कहा था कि मनुस्मृति को किसी भी पाठ्यक्रम में नहीं पढ़ाया जाएगा। पिछले साल भी प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया था कि इसे किसी भी रूप में नहीं पढ़ाया जाएगा।’
उन्होंने कहा कि हालांकि, संस्कृत विभाग ने ‘धर्मशास्त्र अध्ययन’ के तहत मनुस्मृति पर आधारित एक अध्याय का सुझाव दिया था। अध्याय को हटा दिया गया है। सिंह ने कहा कि यदि विभाग मनुस्मृति पढ़ाना चाहता है, तो उसे इसका अध्याय अलग तरीके से तैयार करना होगा।
Advertisement
Advertisement