दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार करेंगे जिले के ‘आप’ कार्यकर्ता : आदर्शपाल
जगाधरी, 22 दिसंबर (हप्र)
जगाधरी मेंं रविवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष आदर्श पाल सिंह ने साढौरा व यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ अहम बैठक की। इसमें दिल्ली में होने जा रहे विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चा की गई। बैठक में आदर्श पाल सिंह ने बताया कि दिल्ली में विस चुनाव होने जा रहे हैं। यहां के कार्यकर्ता व पदाधिकारी भी वहां पर काम करेंगे। उन्होंने सभी से दिल्ली मेंं रहने वाले सगे-संबंधियें से संपर्क कर आम आदमी पार्टी को सहयोग एवं समर्थन देने के लिए प्रेरित करने की अपील की।
उन्होंने सभी से पार्टी संगठन को और सशक्त बनाने के लिए काम करने को कहा। वरिष्ठ उप प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी को फिर से प्रचंड जीत मिलेगी। वहां की जनता सरकार की कार्यशैली से खुश है।
इस अवसर पर पार्टी की महिला जिला अध्यक्ष रीटा बामनिया, योगेंद्र चौहान, जसवंत संधू, राहुल भान, रुक्मणी कश्यप, अंकुर अहलुवाला, अवनीश त्यागी, पवन सहोता, संदीप कुमार, महेश, सुरजीत सिंह, मोहित त्यागी, विकास जैन, शिवकुमार, रोहित पंजेटा, मानिक सेठी, कंवरपाल जड़ौदा, बबलू इस्माइलपुर, इंद्रराज मथाना, राजेश सरां आदि मौजूद रहे।