समालखा, 3 अप्रैल (निस)दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में हवन-यज्ञ के साथ नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो गया। हवन में सभी विद्यार्थियों ने आहुति डाली। स्कूल प्रिंसिपल डॉ. अजीत भारद्वाज ने छात्रों को स्नेहपूर्ण आशीर्वाद देते हुए कहा कि यह सत्र सभी छात्रों के लिए नवाचार और रचनात्मकता, छिपे हुए कौशल को निखारेंगे और उन्हें नए अवसरों के लिए भी तैयार करेंगे। हमारी प्राथमिकता है कि यह वर्ष सफलता, प्रेरणा और उपलब्धियों से भरपूर हो। स्कूल प्रबंधक समिति ने विद्यार्थियों को प्रेरणादायक विचारों से मार्गदर्शन करते हुए कहा कि उन्होंने छात्रों के शिक्षा के महत्त्व,अनुशासन और लक्ष्य प्राप्ति के लिए मेहनत करने पर ज़ोर दे क्योकि हमारा लक्ष्य छात्रों का सर्वांगीण विकास है जिसके लिए स्कूल की प्रबंधन समिति सदैव तत्पर है।