दिल्ली वर्ल्ड स्कूल में मनाया क्रिसमस डे
समालखा,23 दिसंबर (निस)
जीटी रोड स्थित दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में क्रिसमस पर्व धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि मिस्टर आशु घई (सीईओ साइंस एंड फन), एईओ रविंद्र आंतिल, एईईओ प्रदीप कादियान, खेल अध्यक्ष सुरेश कादियान, सीए कुणाल कथूरिया (स्टार्टअप एमएसएमई कंसल्टेंट), समाजसेवी विक्की कत्याल और स्कूल प्रबंधक समिति चेयरमैन रमेश रेवड़ी,संगीता रेवड़ी,वाइस चेयरमैन जगदीश अरोड़ा और प्रियंका अरोड़ा द्वारा बैलून छोड़कर की गई। छात्रों ने जिंगल बेल पर नृत्य किया और जब सांता क्लॉज ने मंच पर प्रवेश किया तब दर्शकों ने ताली बजाते हुए उसका स्वागत किया। स्कूल चेयरमैन रमेश रेवड़ी ने कहा कि क्रिसमस डे मनाने का वास्तविक अर्थ एक-दूसरे को प्यार करना, बड़ों, माता पिता और शिक्षकों का सम्मान करना, प्यार व खुशी बांटना और ज़रूरतमंद लोगों की सहायता करना है। वाइस चेयरमैन जगदीश अरोड़ा ने कहा कि दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में सभी धर्मों को समान महत्व दिया जाता है।